ज्ञान का प्रकाश

 




दोस्तों शिक्षा का प्रकाश हर किसीके जीवनमे उल्हास लाता है। शिक्षा बिना हर कोई अधूरा है।  ज्ञान है तो जीवन जीना आसान हो जाता है।  छल और कपट से कोई ज्ञान की चोरी नहीं कर सकता क्युकी यह वह दौलत है जो न तो कम होता है न मिटता है। ज्ञान का प्रकाश न तो किसीको लूटने देता न ही कोई इसे  लूट सकता है। इसीलिए दोस्तों अगर कुछ बाँटना है , तो ज्ञान बांटिए  बांटते रहीये। 

Thank You,



Sandhya

Comments

Popular Posts