राह का कंकर
कभी कभी अनजाने में हम किसीको हद से ज्यादा चाहने की वजह से उनपर अपना पूरा हक़ जताने लगते है। . पर हम यह भूल जाते है की अनजाने में ही हम उनका जीना दूभर कर देते है। ऐसे में शायद हम उन्हें बोझ लगने लगते है। और जब ऐसे संकेत मिलने लगे तो बेहतर है रिश्तोंको और बिगाड़ने से अच्छा उन रिश्तोंके राहसे हट जाये।
Thank You..
Sandhya



Comments
Post a Comment